Lockdown in Bihar: Aurangabad क्वारंटाइन सेंटर में लूंगी-गमछा पाकर भड़की महिला | वनइंडिया हिंदी

2020-05-22 148

There is lockdown due to coronavirus. In such a situation, the work of returning home of a large number of migrant workers is going on in Bihar. Migrant laborers are being kept in quarantine centers in the districts. Meanwhile, a strange case has come to light at the Quarantine Center in Aurangabad, Bihar. In the quarantine center, a woman was made to wear a man cloths. Which provoked the woman. After the matter came to light, the migrant laborers living in the quarantine center have expressed their anger.


कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है. ऐसे में बिहार में बड़ी संख्या में प्रवासी मजूदरों की घर वापसी का काम जारी है. प्रवासी मजदूरों को जिलों में क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है. इसी बीच बिहार के औरंगाबाद में क्वारंटाइन सेंटर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. क्वारंटाइन सेंटर में एक महिला को पहनने के लिए लूंगी और गमछा दे दिया गया. जिससे महिला भड़क उठी. मामला सामने आने के बाद क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने आक्रोश जाहिर किया है.

#BiharLockdown #AurangabadQuarantineCentre #MigrantWorker